मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ/सरधना। सलावा गांव में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष के बाद अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। रविवार को एक पक्ष ने ध्वस्त किए मकान की दीवार का निर्माण शुरू कर दिया, दूसरे पक्ष ने इसका विरोध कर पंचायत का ऐलान कर दिया। गांव में मुनादी भी करा दी। पंचायत की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और दीवार निर्माण रुकवाकर ग्रामीणों को शांत कराया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। चार दिन पूर्व सलावा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, तब से ही गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दो दिन पहले प्रशासन ने गांव में नाले पर अवैध रूप से बने मकानों पर बुलडोजर चला दिया था। इसके बाद गांव जाने का प्रयास कर रहे रालोद व आसपा के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया था। रविवार को एक बार फिर ...