लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- पड़रिया तुला कस्बा स्थित ठाठ नानकसर गुरुद्वारा साहिब में बड़े ही हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ महा पुरूष धन धन बाबा ईशर सिंह जी पुण्य तिथि मनाई जा रही है। पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय महा समागम के अंतिम दिन डेरा प्रमुख संत बाबा सुखदेव सिंह के अलावा कई अन्य संत बाबाओं व रागी, ढाडी, कविशरी जत्थों ने सजे दीवान के सामने हाजरी भरते हुए कार्यक्रम में आई हजारों की संगत को अपनी वाणी से निहाल किया। समागम के अंतिम दिन सुबह 3 बजे भोरा साहिब में चल रहे 21 दिन से महा सम्पट पाठ करने वाले सभी पाठियों पर पुष्प व इत्र वर्षा करते हुए खुले पंडाल तक ले जाया गया। जिसके बाद भुच्चोँ कलां भटिंडा पंजाब से आये डेरा प्रमुख संत बाबा सुखदेव सिंह ने खुले पंडाल में सजे दीवान के सामने अपने जत्थे के साथ हाजरी भरते हुए महा पुरुषों की...