नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने लद्दाख का शेड्यूल पूरा किया है। इस साल सलामन खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फ्लॉप फिल्म के बाद सलमान के फैंस काफी निराश थे। हालांकि, जैसे ही ये कंफर्म हुआ कि सलमान खान अपूर्व लाखिया के साथ फिल्म कर रहे हैं। फैंस काफी उत्साहित हो गए। अब सलमान खान के फैंस का मानना है कि बैटल ऑफ गलवान के बाद सलमान मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि सलमान खान मलयालम डायरेक्टर महेश नारायण के साथ फिल्म करेंगे। हालांकि, इस बात पर न तो सलमान खान और न महेश नारायण ने कोई कंफर्मेशन दी थी। अब सलमान खान की एक स्टोरी से फैंस कयास लगा रहे हैं कि सलमान ने मलय...