नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- बिग बॉस 19 का रविवार वाला वीकेंड का वार एपिसोड मजेदार रहा। सलमान खान के साथ स्टेज पर स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता पहुंचे थे। इस दौरान रवि ने दबंग खान से फिल्मों में उनकी पसंद नापसंद के बारे में कई सवाल पूछे। रवि ने सलमान से ये भी पूछा कि वो अपनी फिल्मों में किन्हें विलेन बनाना पसंद करेंगे। सलमान ने जो जवाब दिया उससे ऑडियंस हैरान हो गई। इसके साथ सलमान ने अपनी ऐसी फिल्मों के नाम भी लिए जो उन्हें नहीं पसंद।इन्हें विलेन बनाना चाहते हैं सलमान रवि गुप्ता ने सलमान ने पूछा कि वो अपनी फिल्मों में किन्हें विलेन बनाना चाहेंगे। एक्टर ने कहा कि वो सिंगर अनूप जलोटा और उदित नारायण को अपनी फिल्मों का विलेन बनाएंगे। ये जवाब सुनकर ऑडियंस भी हैरान होगी। सलमान के मुताबिक ये मासूम चेहरे वाले सिंगर्स अच्छे विलेन बन सकते हैं। नहीं पसंद ...