कोटा, दिसम्बर 26 -- अभिनेता सलमान खान की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को 20 जनवरी को व्यक्गित रूप से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। अदालत ने दस्तावेजों पर सलमान खान के हस्ताक्षर को लेकर भी आदेश दिया है। अभिनेता के हस्ताक्षरों की जांच एफएसएल से करवाई जाएगी। राजश्री पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कोटा की कंज्यूमर कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए अभिनेता सलमान खान को 20 जनवरी को व्यक्गित रूप से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। अभिनेता के साथ नोटरी करने वाले आर. सी. चैबे भी हस्ताक्षर से संबंधित शपथ पत्र रिकॉर्ड के साथ कोर्ट में पेश करेगें। अदालत ने शुक्रवार को दस्तावेजों पर सलमान खान के हस्ताक्षर (सिग्नेचर/...