नई दिल्ली, जून 2 -- श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी 1981 की फिल्म कलयुग एक शानदार फिल्म मानी जाती है। उस जमाने में इस फिल्म को मॉडर्न महाभारत कहा जाता था। दो भाई और उनके परिवारों के आपसी कलह की इस कहानी शशि कपूर, रेखा, राज बब्बर, सुप्रिया पाठक, कुलभूषण खरबंदा, ओम पुरी जैसे एक्टर्स थे। इस में रीमा लागू ने एक अहम किरदार निभाया था। उस समय एक्ट्रेस मराठी थिएटर में ज्यादा एक्टिव थीं और हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमा रही थीं। कलयुग एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक बोल्ड सीन दिया था जिसकी खूब चर्चा हुई।रीमा लागू की फिल्में रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम से ऑडियंस को सालों एंटरटेन किया। उनकी पहचान लीडिंग हीरो की मां का किरदार निभाने से हुई थी। सबसे पहले उन्होंने 1...