लाहौर, नवम्बर 11 -- पाकिस्तान की T20 टीम के कप्तान इस समय तो सलमान अली आगा हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों के बाद अगर कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंप दी जाए तो हैरान मत होना। टी20 एशिया कप 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ किया था और तीनों मैच टूर्नामेंट में हारे थे, उसे देखते हुए सलमान अली आगा से कप्तानी छीनी जा सकती है। हालांकि, हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने टी20 सीरीज जीती थी, लेकिन अब पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। उस सीरीज में कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शादाब खान करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान को 17 नवंबर से लाहौर और रावलपिंडी में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जा सकता है। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अल...