सिमडेगा, दिसम्बर 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय गोटूल केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य गोटूल परंपरा के माध्यम से शिक्षकों को गोंडवाना समाज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत से जोड़ना तथा भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें प्रशिक्षित करना है। शिविर में अध्यक्ष देवनंदन प्रधान, शशि प्रधान, कमलेश्वर मांझी, बालसिंह प्रधान एवं श्याम किशोर प्रधान के नेतृत्व में प्रशिक्षु शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ पारंपरिक विधि-विधान से छह कुली देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के पश्चात गोंडवाना ध्वज फहराकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गोटूल व्यवस्था गोंडवाना समाज की पहचान है। जिसक...