जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- सलगाझुड़ी केबिन पर मेमू ट्रेनों का ठहराव बंद होने से नाराज संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के सदस्य गुरुवार को टाटानगर के एआरएम समीर सौरभ से मिलकर समस्या बताई और डीआरएम के नाम ज्ञापन देकर मेमू ट्रेनों के फिर से ठहराव की मांग रखी। रेलवे ने चाकुलिया व खड़गपुर मेमू ट्रेनों का ठहराव अचानक सलगाझुड़ी केबिन पर बंद कर दिया। इससे एक नवंबर को यात्रियों ने हंगामा भी किया था। संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को सलगाझुड़ी का उद्घाटन किया था। ट्रेनों के रूकने से ग्रामीणों की उम्मीद बढ़ी थी। इधर, डीआरएम द्वारा ट्रेनों का ठहराव बंद कराने से ग्रामीण आक्रोशित हैं, क्योंकि यात्री, छात्र, दैनिक मजदूर व सब्जी विक्रेता परेशान हैं। एरिया मैनेजर से राम सिंह मुंडा, जि...