गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- बरौली, एक संवाददाता। सर! स्थानीय सीएचसी में एक्सपायर केमिकल से मरीजों की जांच की जाती है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। अस्पताल में भर्ती प्रसव पीड़िताओं को नाश्ता व भोजन नहीं दिया जाता। रोगी को कौन-कौन सी सुविधाएं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जानी हैं, इसकी जानकारी तक समिति के सदस्यों को नहीं दी जाती। यह आरोप सोमवार को प्रखंड सभागार में आयोजित रोगी कल्याण समिति की समीक्षात्मक बैठक में समिति सदस्य गोपालजी प्रसाद ने लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवाओं में से आधी ही दवाएं मरीजों को दी जाती हैं। बैठक में मौजूद स्थानीय जदयू विधायक मंजीत कुमार सिंह यह बातें सुनकर बिफर पड़े। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट ...