ग्वालियर, दिसम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के एक सेंट्रल स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने स्कूल के ही टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा के परिजन ने स्कूल के प्रिसिंपल से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस से शिकायत की गई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रही 11वीं की छात्रा ने अपने ही स्कूल के ज्योग्राफी टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा है कि काफी समय से सर मुझे गंदी नजर से देख रहे थे। क्लास में अश्लील जोक्स और अश्लील इशारे करते हैं। मेरे बारे में क्लास के अन्य बच्चों और उनके पैरेंट्स के बीच अफवाह फैलाते हैं कि मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं और मेरा चाल चलन ठीक नहीं है। छात्रा के परिजन ने स्कूल में प्राचार्य से भी मामले की शिकायत की थी, लेकि...