चतरा, जून 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा सिमरिया रोड में कोल वाहनों से लगातार हो रही सड़क दूर्घटना पर अंकुश लगाने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से सर्व ब्राह्मण समाज अब सड़कों पर जागरूकता अभियान चलायेगा। इसी कड़ी समाज की सेना टंडवा सिमरिया रोड में यातायात नियमों की पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर उत्साह बढ़ाया। साथ ही हाइवा चालकों को गति पर नियंत्रण रखने की सलाह दी। इसके पूर्व आयोजित समारोह में सीओ और परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस जागरूकता अभियान के औचित्य पर अध्यक्ष उपेन्द्र पांडे ने विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह अभियान टंडवा केरेडारी और सिमरिया के सड़कों पर लगातार चलेगा। उपेन्द्र पांडे ने कहा कि कोल ढुलाई हो पर जबतक फोरलेन रोड नहीं बन जाता तब तक जिला प्रशासन को कोल ढुलाई के लिए गांव से बाहर एक ट्रांसपोर्टिंग रोड के लिए सीसी...