अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- अम्बेडकरनगर। प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बसखारी में आगामी तीन नवंबर को आयोजित होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बसखारी स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर मंगलवार को कुल छह वैवाहिक जोड़ों ने पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें पांच हिंदू व एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल रहा। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शरद यादव ने बताया कि अगली पंजीकरण की तिथि 14 सितंबर निर्धारित की गई है। इस मौके पर अमित कुमार, मोहम्मद कलाम, जावेद राइन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अहमद, पवन कुमार, सूरज सोनी, पवन जायसवाल, कुणाल सोनी, मोहम्मद अहमद अंसारी, गप्पू चौधरी, सूरज मद्धेशिया व अन्य मौजूद रहे। विगत कई वर्षों से तीन नवंबर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 21 न...