रांची, सितम्बर 8 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित सर्वोदय स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच शिक्षक सम्मान समारोह मनाया। मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद् परिषद के सदस्य अली अल अराफात और राहे प्रमुख लीलमनी देवी मौजूद रहे। छात्र छात्राओं ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र को बताते हुए नृत्य नाटिका, गीत, संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर स्कूल के प्रबंधक हाराधन महतो, निदेशक सुनील कुमार महतो, ज्ञान महतो, संजय शिखर, कमलाकांत सिंह, अरुण महतो, अशरफ अंसारी सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...