पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। समाज कल्याण विभाग की ओर से नवनिर्मित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय माधोटाण्डा में शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7 एवं 8 में ग्रामीण क्षेत्र के 85 प्रतिशत और नगरीय क्षेत्र के 15 प्रतिशत छात्र लिए जाएंगे। इसमें अनुसूचित जाति 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 25 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के 15 प्रतिशत छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था है। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई ने बताया कि कक्षा 6 से 8 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित कराकर प्रवेश लिए जाने हैं। आवासीय विद्यालय में समस्त भोजन, पुस्तक आदि समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभिभावक जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हो। वह आवेदन पत्र विद्यालय से निःशुल्क दो सितंबर तक प्राप्त कर भरकर जमा किए जा सकते हैं। तीन सितंब...