बुलंदशहर, जनवरी 23 -- जिले में समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2026-27 में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यालय में 6,7, 8, 9 और 11 में प्रवेश के इच्छुक छात्र अब 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा छह, सात, आठ व नौ में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 11 में रिक्त सीटों पर कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से मिले निर्देश के अनुसार रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आरक्षण व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके तहत 60 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड...