कोडरमा, सितम्बर 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड स्थित सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, बाल संसद, प्रखंड प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विद्यालय संचालन और शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति, घर पर अभिभावकों द्वारा स्व-अध्ययन में सहयोग, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विद्यालय एवं व्यक्तिगत स्वच्छता, बेस्ट परफॉर्मिंग हाउस, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, नशीली दवाओं और नशे की रोकथाम, पोक्सो एक्ट, चेतना सत्र, विभिन्न क्लबों की गतिविधियां तथा समुदाय द्वारा स्वैच्छिक दान जैसे मुद्दे शामिल रहे। बैठक में ...