देहरादून, अक्टूबर 7 -- विकासनगर। विकास नगर के ब्लॉक सभागार में बाबा साहब की प्रतिमा के सामने प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग व कांग्रेस सर्वसमाज के कार्यकर्ताओ ने सर्वोच्च न्यायालय के दलित जज पर हुए अपमानजनक हमले के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा यह अत्यंत निंदनीय घटना है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश तक सुरक्षित नहीं हैं, यह सोचनीय बात है। दलित समाज के सम्मान और संविधान की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हम न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखने के लिए हर कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समाज के किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव या अपमान न हो। लोकतंत्र में किसी भी नागरिक की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना राज्य की जिम्मेदारी है और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है...