नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- स्मार्टफोन्स दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले गैजेट हैं और इनके असुरक्षित होने या हैक होने का खतरा लगातार बना रहता है। ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम्स के मामले भी सामने आते रहते हैं, ऐसे में फोन का सेफ होना महत्वपूर्ण पहलू है। कई लोगों को लगता है कि Apple iPhone महंगे और प्रीमियम होने के चलते एंड्रॉयड फोन्स के चलते ज्यादा सेफ हैं लेकिन गूगल के सर्वे में हुआ खुलासा इससे अलग है। सर्वे में खुलासा हुआ है कि एंड्रॉयड फोन्स का सिक्योरिटी सिस्टम iOS के मुकाबले कहीं बेहतर है। गूगल ने साइबर सिक्योरिटी मंथ के दौरान YouGov के साथ पार्टनरशिप में एक सर्वे किया, जिसके नतीजे सामने आए हैं। इस सर्वे में भारत और ब्राजील के करीब पांच हजार स्मार्टफोन यूजर्स के डाटा जुटाया गया और हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं। सर्वे में जुटाए गए ड...