बागपत, सितम्बर 17 -- कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में एग्री स्टैक योजनान्तर्गत खरीफ में ई-खसरा पडताल कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। समीक्षा बैठक में सर्वे कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर रोष प्रकट किया गया साथ ही पंचायत सहायकों को सर्वे कार्य नही करने पर उन्हे हटाए, तहसील स्तर से प्राईवेट सर्वेयर के द्वारा सर्वे कार्य कराए जाने, सभी विभागो के अधिकारियो को सर्वे कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए निर्धारित तिथि 25 तक कार्य पूर्ण कराने व आगामी 19 सितंबर को सर्वे कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम, उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, तहसीलदार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं व०प्रा० सहा० ग्रुप-बी (कृषि) के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...