बदायूं, सितम्बर 9 -- बदायूं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक प्रदेश मंत्री पवन जैन के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसमें गत दिवस इटावा में प्रदेश कार्य समिति की बैठक की जानकारी लेकर लौटे प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने संगठन के सदस्यों को दी। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बैठक में सर्वेश गुप्ता को जिलाध्यक्ष, उद्योग मंच एवं हाजी मोहम्मद राशिद को जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी। आगामी 16 सितंबर को खाद्य विभाग का घेराव एवं 22 सितंबर को अमेरिकी सामान की होली जलाने के साथ-साथ कई अहम निर्णय लिए गये। प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने कहा कि त्योहारों पर सैंपलिंग के नाम पर खाद्य विभाग व्यापरियों का उत्पीड़न कर अवैध वसूली के नियत से छापेमार कार्रवाई की जाती है। प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी दरों को खत्म किए जाने पर धन्यवाद प्रस्ताव ...