बोकारो, दिसम्बर 21 -- सर्वेश्वरी समूह शाखा बोकारो में 33 वां समाधि स्थापना दिवस व अघोरेश्वर महाप्रभु का चरण पादुका स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस पुनीत अवसर पर समाधि स्थल पूजन के बाद परम का 24 घंटे के अखंड कीर्तन का शुभारंभ हुआ। बोकारो शाखा के इस विशिष्ट वार्षिक कार्यक्रम में बिहार व झारखंड के कई शाखा समूह ग्रहणी, धनबाद, जमशेदपुर, घाघरा, ललपनिया, बेरमो के श्रद्धालुओं व माता समूह की उत्साहजनक व सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर समूह के 19 सूत्रीय सामाजिक कार्यक्रम में शीत निवारण के लिए ठंड से प्रभावित माताओं के बीच ऊनी चादर का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विजयेन्द्र सिंह, युगल सोनी, सुरेश सिंह, रासबिहारी ठाकुर, कामोद प्रसाद, उमा सिंह, माधव दास, आर पी सिंह, प्रमोद सिंह, कमल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, एस डी सिंह, संतोष व माता समूह...