चंदौली, सितम्बर 22 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद । श्री सर्वेश्वरी समूह का 65 वां स्थापना दिवस अभेद आश्रम टिमिलपुर, आदि आश्रम हरिहरपुर और अवधूत भगवान राम कीर्ति स्थल मनिहरा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सुबह से श्रद्धालुओ ने श्रमदान करते हुए साफ-सफाई के साथ ही ध्वजातोलन करते हुए प्रभात फेरी निकाली। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही लोगो से अवधूत भगवान राम के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। रविवार को भी स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह साफ-सफाई के साथ प्रभात फेरी,भजन कीर्तन,ध्वजोतोलन के बाद सफल योनि का पाठ किया गया। इसके साथ ही खेल को बढ़ावा देने के लिए खो-खो,कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांवो से आई टीमो ने दमखम दिखाया।विजयी टीम को पुरष्कृत किया गया ।वही रात में भजन कीर्तन का...