सहारनपुर, सितम्बर 13 -- जिले में अगस्त माह में हुई लगातार बारिश और बाढ़ के चलते खेतों में जलभराव आदि से सैकड़ों किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 34 गांवों के 313 किसानों की दो हजार बीघा से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। प्रशासन ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा नुकसान सदर तहसील क्षेत्र में हुआ है, जहां 1500 बीघा से अधिक फसलें पानी में डूबकर खराब हो गईं। यहां के किसानों के मुताबिक धान व गन्ने के साथ चारा और दलहनी फसलों में ज्यादा नुकसान है। नकुड़ तहसील के 11 गांवों में 92 किसानों की करीब 420 बीघा फसल जलभराव की भेंट चढ़ी है, जबकि बेहट क्षेत्र में तीन गांवों के 45 किसानों की लगभग 100 बीघा फसल बर्बाद हुई है। इन इलाकों के किसानों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण ...