रिषिकेष, दिसम्बर 22 -- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भानियावाला में सर्विस रोड निर्माण के लिए नगरवासियों को सोमवार तक अपने घरों और दुकानों को हटाने की सूचना जारी की गई थी। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने परियोजना अधिकारी से मुलाकात की और समय सीमा को बढ़ाने की मांग की। सोमवार को भानियावाला के नगर प्रतिनिधियों ने परियोजना अधिकारी रोहित पंवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जारी की गई सूचना के कारण भानियावाला के नगरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने मकान और दुकानें हटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, इसलिए समय सीमा बढ़ाई जाना आवश्यक है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी रोहित पंवार ने आश्वासन दिया कि नगरवासियों के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने क...