बस्ती, दिसम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सदर ब्लॉक अन्तर्गत नौगढ़ गांव के किसान अपनी मांग को लेकर रविवार को 13वें दिन धरना प्रदर्शन जारी है। धरना-प्रदर्शन के दौरान किसानों ने बताया कि जनपद में रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर नौगढ़ गांव के समीप अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अंडरपास निर्माण के दोनों तरफ सर्विस रोड व जल निकासी के लिए पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर किसानों ने डीएम व संबंधित अधिकारी को शिकायत करने पर समस्याओं को अनदेखी किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान नौ दिसम्बर से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक हम किसानों की मांग पूरा नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में किसानों के साथ अन्य संगठन के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...