मेरठ, सितम्बर 14 -- सर्विलांस और मवाना पुलिस टीम ने मवाना में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से चार सिम बॉक्स, 200 से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, एक लैपटॉप, एक वाई-फाई राउटर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों में एक पांचवीं और दूसरा सातवीं पास है। मवाना में काफी समय से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। दूरसंचार विभाग से एसएसपी के पास भी शिकायत पहुंची थी। शनिवार को मिले इनपुट के बाद सर्विलांस टीम और मवाना पुलिस ने ईदगाह पुलिया के पास छापा मारा। मौके पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी 24 वर्षीय आशिक, 38 वर्षीय इस्लाम और 36 वर्षीय गुफरान के रूप में हुई। आशिक और इस्लाम दोनों भाई हैं। उधर, कुछ द...