चंदौली, सितम्बर 6 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की उपस्थिति में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान सभी विकास खंडों से इस वर्ष सर्वाधिक नवीन नामांकन कराने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। समारोह में विधायक ने प्राथमिक शिक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। बाल वाटिका में प्रतिभाग करने के अपने अनुभव को भी सभी शिक्षकों से साझा किया। कहा कि अब प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति कॉन्वेंट स्कूलों से कम नहीं है। यह शिक्षा में होने वाले आमूल चूल परिवर्तन को दर्शाता है। इस परिवर्तन ...