मधुबनी, जनवरी 20 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी के बेहटा स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यायल में मंगलवार को 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को एचपीवी के दूसरे डोज का टीकाकरण मंगलवार को किया गया। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सरकार के द्वारा मुफ्त में यह टीका लगाय जा रहा है। इस टीके का पहला डोज 3 जुलाई 2025 को छात्राओं को लगाया गया था। चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पीएचसी प्रभारी डॉ.पीएन झा ने बताया कि यह वैक्सिन उसी बच्चियों को दिया जा रहा है जो पहला डोज ले चुकीं हैं। इस कार्य में बीएमसी के दिनेश सिंह एवं रमेश चौधरी की देख रेख में वैक्सिन प्रशिक्षित एएनएम प्रीति कुमारी एवं रिम्पा कुमारी के द्वारा दी गई। डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार एवं बैजू कुमार तत्काल डाटा अपलोड कर अपडेट किये। मौके पर प्रधानाचार्य अजय कुमार झा, सहायक शिक्षक प्रक...