मुजफ्फरपुर, जनवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में सवाईकल कैंसर से बचाव का टीका लेने के लिए अब किशोरियों को उनके घर-घर जाकर न्योता दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर की नई दवा गार्डासिल लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग यह पहल करने जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में जाकर यह टीका लेने के लिए आमंत्रण कार्ड बांटेंगी। कार्ड में टीका कब लेना है और यह कहां दिया जाएगा, इसकी जानकारी होगी। आशा कार्यकर्ता यह भी सर्वे करेंगी कि जिले में कितनी किशोरियों को टीका लगाया गया। इसके लिए आशा को फार्मेट दिया गया है। सर्वे के दौरान बालिका का नाम, आयु, पिता का नाम, पता, घर किराये का है तो मकान मालिक का नाम, टीका कब लिया, नहीं लिया तो इसकी वजह आदि का ब्योरा दर्ज किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एसक...