गया, सितम्बर 13 -- मगध विश्वविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग और इनर व्हील क्लब गया सनराइज़ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर शनिवार को स्वास्थ्य जागरूकता विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में पोषण, संतुलित आहार और महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाने पर चर्चा हुई। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के सहयोग से आयोजित इस व्याख्यान के पहले सत्र को शेरघाटी की सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा ने संबोधित किया। उन्होंने संतुलित आहार के महत्व को कहा कि सही पोषण से व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरता है और स्वस्थ समाज का निर्माण भी संभव होता है। छात्राओं को पोषण जागरूकता शपथ दिलाकर उन्हें स्वस्थ आहार अपनाने की प्रेरणा दी गई। दूसरे सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनम ने सर्वाइकल कैंस...