समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- पूसा। रामवि, हरपुर पूसा एवं उमवि, हरपुर भुसकौल में बालिका कैंसर प्रतिरक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को हूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सिन (एचपीवी) का टीका मुफ्त दिया गया। पीएचसी, पूसा के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में डॉ. अन्नू कुमारी, बीएचएम फजले रब, बीसीएम मो. शमीम असगर, एएनएम खुशबू कुमारी, बबिता कुमारी, चंद्रा कुमारी, फार्माशिस्ट मो. मोहतसीन रजा, विजय कुमार पाठक, एचएम दिलीप कुमार, निशा शुक्ला आदि मौजूद थे। इस दौरान बीएचएम ने कहा कि यह वैक्सीन किशोरियों में होने वाली सर्वाइकल कैंसर (बच्चादानी के मुंह के कैंसर) जैसे जानलेवा बीमारी के होने की संभावना को काफ़ी हद तक कम कर देता है एवं शत प्रतिशत सुरक्षित है। डब्ल्यूएचओ मॉनिटर ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा क...