कटिहार, जुलाई 30 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र स्वास्थ्य विभाग डंडखोरा के द्वारा प्रखंड के आवासीय कस्तूरबा विद्यालय सौरिया एवं मध्य विद्यालय दुर्गा स्थान डंडखोरा के बालिकाओं को एचपीवी टीका लगाया गया। महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 वर्ष तक उम्र की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि 100 जिला से मिला है। आवासीय कस्तूरबा विद्यालय सौरिया में 9 से 14 वर्ष के 81 बालिकाओं को टीका लगाया गया तो वहीं मध्य विद्यालय दुर्गा स्थान में 19 बालिकाओं को टीका लगाया गया है। इस दौरान बीएचएम भवेश कुमार, एनएम रीता कुमारी, एकता कुमारी डब्ल्यूएचओ राजीव कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...