बोकारो, जनवरी 15 -- गोमिया। प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत बाजार स्थित सरना स्थल में जिला परिषद मद से चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने स्थानीय मुखिया ममता देवी एवं वार्ड सदस्य बबीता देवी के साथ संयुक्त रूप से किया। कहा कि गोमिया सहित पूरे जिले में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में कैरा झरना में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। आने वाले समय में बोरवाडीह में पीसीसी गार्डवाल व तुलबुल सुंडी टोला में पीसीसी सड़क सहित कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास आगामी एक माह के भीतर किया जाएगा।क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जिला परिषद प्रतिबद्ध है और ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाजसेवी चितरंजन साव, भगवान दास मांझी, बलदेव मुर्मू, चंद्रदेश सोरेन, संझुल मांझी, रमेश मांझी, ...