हल्द्वानी, जून 13 -- हल्द्वानी। प्रधान डाकघर में शुक्रवार को लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन सर्वर की धीमी गति ने उनकी परेशानी बढ़ा दी। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन, आरडी जमा, आधार अपडेट जैसे कामों के लिए आए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। बीच-बीच में सिस्टम स्लो होने से काम में देरी हो रही थी, जिससे लोगों की भीड़ बढ़ गई। आधार कार्ड बनवाने आए लोगों को भी सर्वर की समस्या का सामना करना पड़ा। कुछ वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं घंटों अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। डाक अधीक्षक प्रकाश पांडेय ने जानकारी दी कि डाकघर में सॉफ्टवेयर अपडेट का कार्य चल रहा है, जिसके कारण यह समस्या आई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन में नया सिस्टम सॉफ्टवेयर पूरी तरह सुचारु हो जाएगा। फिलहाल लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...