जहानाबाद, जनवरी 10 -- रतनी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तिथि को किसान ई -केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया है। ई -केवाईसी शिविर के बाद भी लोगों को मुख्य रूप से सर्वर डाउन होने, तकनीकी खराबी, दस्तावेजों में त्रुटियां और जानकारी के अभाव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनका काम पूरा नहीं हो पा रहा है। जिससे पीएम किसान सम्मान निधि योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं। दस्तावेजों में कमी के कारण कड़ाके के ठंड में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर शिविर में राजस्व कर्मचारियों को नहीं पहुंचना एवं सही समय पर कार्य निपटारा नहीं करना यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है। कई ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई राजस्व गांव का नाम लिस्ट में नहीं है जिसके कारण किसान को शिविर का...