मुंगेर, सितम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर के वलीपुर का नामांकरण प्रसिद्ध सूफी संत हजरत वली अली उर्फ सतबड़े पीर रहमतुल्लाह अलैह के नाम से पड़ा है। तथा उनका सालाना उर्स वलीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान परिसर में बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। सालाना उर्स में वलीपुर सहित अन्य मोहल्ले के विभिन्न धर्मालंबियों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उर्स के मौके पर श्रद्धालुओं ने फातिहाखानी, कुरानखानी, गुलपोशी, चादरपोशी, लंगर और प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों ने विश्व शांति की दुआएं मांगी। मौके पर डॉ. आसिफ अली ने कहा कि सतबड़े पीर बाबा का उर्स 19वीं शताब्दी हमारे लिए एक धार्मिक आयोजन नहीं है। बल्कि आध्यात्मिक पर्व है। यह दरगाह सर्वधर्म सम्भाव और भाईचारगी का प्रतीक है। यही कारण है कि यहां सभी धर...