सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में सर्वधर्म शांति सभा का आयोजन किया गया। सभा में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने प्रार्थनाएं कीं और राष्ट्रपिता की सर्वधर्म समभाव की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया। जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद मजाहिरी ने कहा कि महात्मा गांधी सभी धर्मों का सम्मान करते थे। सरदार दलजीत सिंह ने गांधी दर्शन को शांति और इंसानियत का प्रतीक बताया। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन मोहम्मद आलम ने कहा कि आज के दौर में राष्ट्रपिता की अहिंसावादी नीति की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...