नई दिल्ली, मई 27 -- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को भारतीय सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कुवैत दौरे के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बीजेपी सांसद बिजयंत जय पांडा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजाद फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में हैं। पांडा इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'हमारी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बीच गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है। वह मेडिकल निगरानी में हैं और उनकी जांच होनी है।' यह भी पढ़ें- भारत के लड़ाकू विमान होंगे और घातक, कावेरी इंजन का रूस में चल रहा ट्रायल यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद कैंपों में लौटने लगे आतंकी, PoK...