अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय व तीर्थधाम मंगलायतन के संयुक्त तत्वावधान में महावीर दिगंबर जैन मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। पूजन एवं विधान की समस्त विधि-विधान पंडित समकित शास्त्री एवं पंडित अभिषेक शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि शिक्षा और धर्म का समन्वय ही मानव जीवन को उन्नति की ओर ले जाता है। इस अवसर पर अनाकुल जैन, गोपाल राजपूत, डा. लव मित्तल, योगेश कौशिक, ललित चौधरी, वीना जैन, अपर्णा जैन, सुनीता जैन, अनुष्का, दिव्यांशी, यश जैसवाल, हर्षित जैन, शुभम, आर्यन आदि उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर चक्र ध्यान सत्र अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के योग क्लब ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के लिए विश...