बदायूं, दिसम्बर 20 -- उघैती। खितौरा गांव के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े असलहा से लैस चार बदमाशों ने सर्राफ की दुकान पर धाबा बोल दिया। तमंचे के बल पर सभी आभूषण बोरी में भर लिए, नकदी भी छीन ली। लूटपाट को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे तीन बदमाशों को व्यापारियों और ग्रामीणों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी पांच नकदी लेकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों को लोगों ने जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी की बिसौली-सहसवान रोड पर मेन मार्केट में सर्राफ की दुकान है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में आए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे आभूषण बोरी में भरवा लिए। दुकान में रखी पांच लाख नकदी भी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए...