वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आदमपुर पुलिस ने मिर्जापुर के सर्राफ के बैग से 33 लाख के सोना-चांदी की चोरी की घटना में मुख्य आरोपी को शुक्रवार को चंदन शहीद मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी करसड़ा की बुनकर कॉलोनी निवासी समीर उर्फ अहमद अली उर्फ बाबू उर्फ सिंगर है। उसके पास से चोरी का पूरा सोना बरामद कर लिया गया। एडीसीपी काशी सरवणन टी., एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने चेतगंज स्थित कार्यालय में गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि बीते 27 जून को पड़ाव से मैदाागिन जाते समय मिर्जापुर के अदलहाट के सर्राफ का सोना-चांदी राजघाट के पास उचक्कों ने उड़ा दिया था। भुक्तभोगी के मुताबिक बैग मे 22 ग्राम सोना, 410 ग्राम कच्चा सोना, 640 ग्राम की चांदी की सिल्ली, 4200 रुपये नगद था। दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के ...