मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतिया कालोनी निवासी सर्राफ पर एक व्यक्ति ने कंगन बनाने के नाम पर 5.45 लाख रुपए हडपने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पटेल नगर निवासी वरुण चौधरी ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि भरतिया कॉलोनी निवासी दीपक वर्मा अपने घर पर ही सर्राफ की दुकान है। आरोप है कि वह ग्राहक के सामने ही सोना पिंघलाकर कंगन बनाता है। विश्वास होने पर उसने पत्नी के कंगन बनाने के लिए अलग अलग तारीखों में सर्राफ के खाते में 5.93 लाख रुपये ट्रांसफर किए। आरोप है कि सर्राफ ने उसे कंगन बनाकर नही दिए। तकाजा करने पर आरोपी ने साढे 48 हजार रुपये वापस किए। बाकी की रकम को सर्राफ ने हडप लिया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...