मेरठ, जून 11 -- मेरठ। सदर बाजार निवासी सर्राफ पिता-पुत्र ने गरीब के 12 तोले सोने के जेवरात हड़प लिए। पीड़ित ने मकान बनाने के लिए पत्नी के जेवरात गिरवी रखकर तीन लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। रकम चुकाने के बावजूद आरोपियों ने जेवरात नहीं दिए और बैंक का एक फर्जी लिमिट लेटर देकर बताया कि ज्वैलरी को गोल्ड लोन के रूप में बैंक में सुरक्षित रखा था। इस मामले में सीओ कैंट से शिकायत की गई, लेकिन आठ माह तक कार्रवाई नहीं कराई गई। अब एडीजी से शिकायत की गई और साक्ष्य दिए गए। इसके बाद जांच कराकर एडीजी ने तुरंत मुकदमा दर्ज कराया है। मवाना के कौल गांव निवासी दिगवेश चौधरी कुछ दिन पहले एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर के सामने पेश हुआ। बताया कि वर्ष 2022 में मकान बनाने के लिए पत्नी के 12 तौले सोने के जेवरात को लालकुर्ती में अनंत ज्वैलर्स के मालिक सतीश जैन और उसके बेटे...