बाराबंकी, अगस्त 30 -- दरियाबाद। दुकान बंद कर शुक्रवार की रात स्कूटी से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उटवा गांव के पास रोक लिया। बदमाशों ने डंडे से हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया और सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने घटना की सूचना भाई व डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा गंगौली के रहने वाले अनिल सोनी की सोने चांदी की दुकान खजूरी चौराहे पर है। शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे अनिल सोनी ने दुकान बढ़ाकर इलेक्ट्रिक स्कूटी से अपने भाई सूरज सोनी को सोने चांदी के आभूषण का बैग लेकर घर जाने के लिए भेज दिया। पीड़ित सूरज सोनी ने बताया कि जब वह इलेक्ट्रिक स्कूटी से उटवा गांव के करीब पहुंचा तभी सुनसान रास्ते पर ...