महाराजगंज, जनवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शादी-विवाह का मौसम खरमास के बाद चार फरवरी से फिर आने वाला है। लेकिन सोने-चांदी की महंगाई ने शादी-विवाह वाले परिवारों की चिंता काफी बढ़ा दी है। सोने-चांदी की दुकानों पर बहुत अधिक ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं, इस महंगाई से सर्राफा बाजार का मिजाज भी पूरी तरह से बदल गया है। महराजगंज के अधिकतर सर्राफा कारोबारी बड़े शहरों के कारोबारियों से नकद में जेवरात खरीद रहे हैं, ताकि लेनदेन में कीमत को लेकर कोई बड़ी टेंशन न झेलनी पड़े। पिछले साल नवंबर, दिसम्बर के महीने में करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली जैसे खास त्योहार पर सोने-चांदी के मूल्यों में बढ़ोत्तरी होने के बाद सोने-चांदी का कारोबार चढ़ गया था। त्योहार बीतने के बाद चांदी के मूल्य में कुछ गिरावट देखने को मिली। अब चांदी की बढ़ी हुई कीमत लोगों को फिर रु...