चतरा, अक्टूबर 5 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द निवासी 33 वर्षीय अनिल कुमार दांगी वर्ष 2019 से अब तक 300 से अधिक बेजुबान जीवो को नई जिंदगी दे चुके हैं । घरों में सांप रहने की सूचना मिलने पर अपने काम को छोड़कर जल्द से जल्द सांप को बचाने के लिए पहुंच जाते हैं। इसमें कभी कभी पुरे दिन इसके पिछे रहना पड़ जाता है।इसमें सबसे अधिक सांपों को सिमरिया, पत्थलगड्डा और गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न घरों से सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया की 2019 में लॉकडाउन के समय जिंदगी के जीने की महत्व को समझते हुए बेजुबान जीवो ं को बचाने का संकल्प अर्जुन कुमार , प्रकाश कुमार के साथ लिया था। इसमें सबसे अधिक बेमौत मरने वालों में सांप के साथ न्याय करने का विचार आया। उन्होंने ने कहा कि सभी सांप बिसधर नहीं होते हैं। इसमें कुछ ...