साहिबगंज, जुलाई 11 -- राजमहल, प्रतिनिधि। जामनगर पंचायत के रफ़तुल्ला टोला के अलीम शेख की पत्नी नरगिस बीबी (22)को जहरीले सांप ने डंस लिया। घटना उस समय हुई जब नरगिस बीबी गुरुवार की शाम घर के पीछे चापाकल से पानी भरने गई थी। इसी दौरान उसके दाहिने पैर में सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिजन घबरा गए और शिक्षित ना होने के कारण पहले उसे इलाज के बजाय झाड़-फूंक कराने लगे। करीब 10 घंटे तक झाड़-फूंक का सहारा लिया गया, लेकिन जब हालत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में उसे राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों की तत्परता से उसका इलाज कर जान बचाई जा सकी। यदि समय रहते अस्पताल लाया जाता, तो खतरा और कम हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...