संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में सर्प दंश से दसवीं के छात्र और महिला की मौत हो गई। छात्र को खेत से लौटते समय और महिला को घर में सोते वक्त जहरीले सर्प ने डंसा था। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर शनिवार को पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रसूलपुर के रहने वाले 15 वर्षीय अंश प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र प्रताप सिंह दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। पीड़ित बड़े भाई आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे उसके छोटे भाई अंश प्रताप सिंह अपने खेत में खाद छींटने गए थे। उसी दौरान अंश के दाहिने हा...