गंगापार, अगस्त 30 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के सामने प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्य कर रहे मजदूर को सांप ने डस लिया। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के दिलेरगंज कुंडा गांव निवासी 30 वर्षीय राजेश जायसवाल पुत्र प्यारेलाल जयसवाल भगवतीपुर स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर हेल्पर का कार्य करता था। शुक्रवार शाम वह कमरे के अंदर रखा मिट्टी से बने कुल्हड़ को निकालने गया था। उसी दौरान राजेश को सर्प ने डस लिया। मामले की जानकारी होटल संचालक अजय पाल को मिली तो वह तत्काल डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में राजेश को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मि...